मंगलवार, 25 अगस्त 2020

शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्दी से नोएडा के व्यापारी परेशान,डीएम से मिले, जल्द समाधान की मांग।

प्रतीक गुप्ता


नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं चेयरमैन रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुहास एल वाई से मिला और  शनिवार एवं रविवार को बाजारों की बंदी को लेकर व्यपारियों की समस्याओं से अवगत कराया । जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि लोकडाउन की अवधि के दौरान बाजार बंद रहे जिससे व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने के आदेश से व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। नोएडा एक औद्योगिक क्षेत्र है यहाँ लाखो की तादात में व्यक्ति प्रतिष्ठानों एवं  कंपनियों मे कार्य करते हैं जिनका शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहता है।



यहाँ रह रहे अधिकतर निवासी अवकाश के दिन ही अपनी रोजमर्रा सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते हैं। नोएडा सीमा से निकटवर्ती राज्य दिल्ली के बाजार लगे हुये हैं नोएडा में शनिवार एवं रविवार की बाजारों की बन्दी होने के कारण  यहाँ के खरीदार अपनी आवश्यकता के सामानों की खरीदारी वहां से कर लेते हैं । जिसके कारण यहाँ के व्यापारियों को आर्थिक हानि एवं खरीदारों के टूटने का डर सता रहा है जिससे लोकडाउन के पश्चात स्तिथि ओर खराब हो सकती है और साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। उपाध्यक्ष पीयूष वालिया के कहा कि नोएडा में शनिवार एवं रविवार को हो रही बाजारों की बन्दी को समाप्त किया जाये ओर इसकी जगह कोई अन्य दिन सप्ताह में सुनिश्चित किये जायें ताकि व्यापारियों को और अधिक नुकसान ना उठाना पड़े कोरोना महामारी की वजह से पहले से ही व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि अत्यंत खराब है। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, सतनारायण गोयल, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश गौड़ मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें