शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

लोनी चेयरमैन ने 5100दीपक जला कर मनाई दीपावली

प्र​तीक गुप्ता



लोनी।आज लोनी चैयरमेन रंजीता धामा के कैंप कार्यालय बहेटा हाजीपुर पर भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ इस मौके पर भगवान राम का भव्य दरबार सजाया गया तथा भजन कीर्तन आयोजित हुआ। भगवान राम की आरती चैयरमेन श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व चैयरमेन मनोज धामा की



।मनोज धामा ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन हैं सबको दिपावली मनानी चाहिए उन्होंने बताया कि अपने कार्य लय पर 5100दीपक जलाएं और आतिशबाजी की । मनोज धामा ने कहा की जन्म भूमि पूजन की खुशी के साथ साथ धारा 370 की  वर्षगांठ के साथ दोहरी खुशी का इजहार किया गया



शोभित मलिक ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लड्डू और मास्क का वितरण किया गया, और   बताया की भगवान श्री राम करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक है 500 साल बाद यह अवसर आया है सभी लोगों से आग्रह किया कि आज संध्या काल में सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर कम से कम 5 दिए जरूर जलाएं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें