सोमवार, 31 अगस्त 2020

लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने प्रहलाद मोदी का सैकड़ो कार्यकताओं के साथ किया स्वागत

प्रतीक गुप्ता



लोनी। प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष   प्रहलाद मोदी जी दिल्ली से कांधला एक सभा के लिये जा रहे थे लोनी पुस्ता चौकी पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया । 




इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आदरणीय प्रहलाद मोदी जी को बुके देकर स्वागत किया तथा देशभर मे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के दूारा सभी महिलाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ( उज्जवला योजना, पेंशन योजना,आसरा योजना ) का लाभ जिस प्रकार से देशभर मे महिलाओं को समान रूप से मिल रहा है उसके लिये नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया । 





इस अवसर पर प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिलाध्यक्ष देवैन्द्र ढाका, वीरेन्द्र राठौर, अशोक पटेल,प्रवीन दूहून, अंकित दूहून, रविन्द्र चौधरी, विजयंत तोमर, निखिल, प्रदीप अग्रवाल, शिव नन्दन शर्मा, मदन मोहन पांचाल, सोनू नांगल, दीपक धामा,साजिद चौधरी, दीपक सरोहा, छोटू मुखिया, लक्ष्मण कसाना, नीलम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें