सोमवार, 17 अगस्त 2020

कठिन परिश्रम, सफलता का आधार : मनोज धामा 


मुकेश गुप्ता
लोनी। भाजपा नेता मनोज धामा ने बहेटा हाजीपुर मे एक्सपीरियंश इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नरेन्द्र पाल के दूारा मनोज धामा जी का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया । 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर कोचिंग सेंटर से पढाई करने वाले होनहार बच्चों को मनोज धामा ने उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । 



मनोज धामा ने सभी बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाये तथा जीवन मे हमेशा ईमानदारी के साथ मेहनत करने व परिश्रम से कभी भी पीछे नही हटने की सलाह बच्चों को दी । एवं कहा कि अभी आप सभी के जीवन का बेहद ही मूल्यवान समय चल रहा है आप सभी इस समय का सदुपयोग करे तथा अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये जी-तोड मेहनत करे आपके दूारा आज की गयी कठिन मेहनत ही आपके भविष्य के सुगम होने का आधार बनेगी  ।



सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे तथा कोशिश करे कि आप सभी सरकार के उच्च पदों पर पहुंचे तथा समाज के प्रति जो एक नागरिक का दायित्व है उसका निर्वाह करे तथा अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे । 
इस अवसर पर हरिकिशन, मामचन्द, ताराचन्द, राजकुमार, हरीश, मिंटु, नरेन्द्र, सचिन पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें