शनिवार, 15 अगस्त 2020

ब्रहमपुत्र एनकलेव मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद। ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन द्वारा सिद्धार्थ विहार स्थित  ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सेक्टर 10 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।



जिसमें क्षेत्रीय पार्षद श्रीसंतराम यादव जी उपस्थित हुए उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा  सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा  अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के इस अवसर शहीदों को नहीं बुलाया जा सकता तथा इस कोरोना महामारी के समय में जिस तरह देश एक साथ खड़ा रहा उसी तरह सभी देशवासियों को अपने देश के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए 



कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और मौके पर ब्रह्मपुत्र  अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस के सामानों को हर्ष उल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने देश भक्ति पर नृत्य प्रस्तुत किए।इस अवसर पर  अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता जी ,सचिव मोहित राणा सहसचिव रवि चंद यादव कोषाध्यक्ष मंयक कुमार ,वीरेंद्र चौधरी,धर्मेंद्र गुर्जर, सदस्य नरेश भारद्धाज, बच्चा प्रसाद,कमल मोहन,दिनेश कुमार, विजय पाण्डेय,संदीप राठी सजय  शैलेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र, वर्मा, दीलीप प्रसाद आशु,  रविन्द्र चौधरी,दिनेश चौहान अजय सिरोरी मास्टर पिन्टू सिंह, अमित राठी, विकास उत्तम,मुकेश गुप्ता,आलोक सकसेना, अजय सकसेना, जितेंद्र, नागेंद्र,  सुनील कुमार,रेनू पूजा सकसेना, अजंना सकसेना,नीरू बहुगुणा कुसुम,,संजीव राणा, विपिन जी, नितिन प्रताप , पांडे जी,  आदि उपस्थित रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें