प्रतीक गुप्ता
उदय हुआ पूरब से इसका, चार महा फैला चाहू ओर, बच्चे रोए, बड़े रोए, मचा हुआ है हाहाकारी का शोर, कोशिश ही हथियार बनाना, देख लिया प्रकृति का जोर, चला के चाबुक दिखा दिया, चल ना सका कुदरत पर जोर, खुद का जलना तय था, फिर भी औरों को नुकसान किया, समय रहते तथ्य छुपा कर, क्यों खुद को इतना बदनाम किया, मरे गिनत- अन फिर भी तूने, अंगुल पर सारे गिना दिए, बिना मौत देखो तूने, कई चिराग घरों के बुझा दिए, बनाकर महामारी तूने, सारे जग में इसका प्रसार किया, खुद तो था तू पंगु, पर सारे जग को भी लाचार किया--------आखिर रूस कोरोना वैक्सीन बनाने में कामयाब हुआ, अब जल्दी ही कोरोना महामारी पर लगाम कसी जा सकेगी, 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के नागरिकों को वैक्सिंग का तोहफा दे देंगे, अजय गुप्ता ने बताया इसका उदय पूरब से हुआ, और चारों ओर महामारी के रूप में फैल गया, सारे हथियार मिसाएल प्रकृति के सामने किसी का जोर नहीं चला, इंसान कुदरत पर अपना चाबुक नहीं चला पाया, अनगिनत लोग मौत के चुंगल में चले गए, जिसका अफसोस पूरे देश को है, पूरा जग जोकि लाचार हो गया था, कोरोना वायरस के सामने, और भारत इस समस्या से जल्दी ही निजात पा लेगा, बस हमें केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और शासन का साथ देना है, लोग बड़ी मात्रा में ठीक हो रहे हैं, पर इससे बचाव अभी जरूरी है, त्यौहारों पर हमें सावधानी बरतनी है, ताकि कोई भी करोना वायरस के चुंगल में ना आ सके, चाहे जन्माष्टमी हो या पंद्रह अगस्त सबको सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क दो गज की दूरी का पालन करते हुए मनाने हैं, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना भी बहुत जरूरी है, किसी भी जरिए कोरोना का वायरस आपके परिवार तक ना पहुंचे, कुछ दिन की बात है, हिमालय पर तप करने से, घर में रहकर परिवार के साथ तप करना बहुत जरूरी है, सब नागरिकों से हाथ जोड़कर निवेदन है, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह में ना जाएं, और घर में रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें, सरकार अपना काम कर रही है, हमें भी उनकी मदद करनी है, चाहे वह लॉकडाउन के जरिए हो, चाहे सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज का फासला हमें आपस में रखकर कोरोना से सब को बचाना है, जय हिंद---- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें