बुधवार, 12 अगस्त 2020

आखिर बिहार सरकार, महाराष्ट्र सरकार पर पड़ी भारी, सुशांत को मिलेगा न्याय, काश ऐसा आम नागरिक के साथ भी होता-----------?? सगे संबंधी, भाई बंधु, मंत्री और संतरी, सभी तेरे सुख के साथी हैं, दुख का कोई नहीं, भले ही तू कितने भी पुण्य काम कर ले, दुख में कोई आपसे बात भी नहीं करेगा, दुख तुझे अकेले ही भोगना पड़ेगा, इसलिए करोना महामारी से सावधान रहें, अपनी सुरक्षा स्वयं करें किसी के भरोसे में नहीं रहे----?? अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


आखिर बिहार सरकार महाराष्ट्र सरकार पर भारी पड़ी, और सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा पूरा, रिया की चतुराई 1 साल में 10 गुना कमाई कहां से आई, यह सब ईडी वाले जांच करेंगे, और सुशांत को न्याय मिलेगा, काश ऐसा आम पब्लिक के साथ भी होता, अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से ईडी वाले जांच में लगे हुए हैं, बहुत जल्दी सही मामला देश के हर नागरिक के सामने आएगा, जो एक सुशांत के परिवार के लिए न्याय मिलने की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, पर संतुष्टि यह है बहुत से लोग डॉक्टरों की मेहनत से प्रशासन की लगन से ठीक होकर अपने घरों में लौट रहे हैं, यह देश के लिए एक सम्मानजनक बात है, पर कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, कल श्री कृष्ण भगवान का जन्म दिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है



 सभी नागरिकों से अपील है, कृपया मंदिरों में भीड़ ना लगाएं, अभी मौका नहीं है, अपने घरों में श्री कृष्ण जी का जन्मदिन मनाएं, और भजन कीर्तन करें, और हमें यह सब सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए अपनी खुशी जाहिर करनी हैं, जिससे कोरोना शहर के नागरिकों को अपनी जकड़ में ना ले,  सगे संबंधी, भाई बंधु, मंत्री और संतरी सभी मनुष्य के सुख के साथी हैं, दुख में नहीं, इसलिए कोरोना महामारी से सावधान रहें, गाजियाबाद शहर में कई ऐसे परिवार हैं, जिनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है, सावधानी बरतें,  अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना आपका पहला धर्म है, और उसको निभाए किसी के भरोसे पर ना रहे, कोरोना आपकी हिम्मत और प्रशासन का साथ देने पर अंकुश लगाया जा सकेगा, कृपया प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलें, और शहर को कोरोना मुक्त करें, त्योहारों पर सावधान रहिए अपने को और अपने परिवार को बचाइए, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें