प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद जयप्रकाश अग्रवाल ने जन सागर टुडे संवाददाता से एक वार्ता के दौरान बताया कि आगामी चुनाव 2022 को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूरी मजबूती के साथ अपनी कमर कस चुकी है। चुनाव के दौरान कई विधानसभाओं में प्रसपा अपने मजबूत प्रत्याशियों को उतारने का काम करेगी।
महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उन तैयारियों को लेकर पार्टी ने हर विधानसभाओं में वहां के मजबूत प्रभारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है जिससे कि पार्टी हर विधानसभा में मजबूती के साथ उभर सके। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कि जनविकास कारी नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश की जनता तेजी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ने का काम कर रही है और पार्टी को मजबूती प्रदान कर रही है। जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जनहित को लेकर जिस तरह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सोचने का काम करती है शायद ही कोई पार्टी ऐसा सोच सके। मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि झूठ के दम पर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है और देश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है ! लेकिन अब जनता जागरुक हो चुकी है और भाजपा के झूठ का बदला उसे करारी हार दिलाएगी । यदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाती है तो किसानों ,युवाओं एवं महिलाओं के हित में विकास कार्य कार्य होंगे और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें